Saturday, September 14, 2024
Homeताज्या घडामोडीमदरसा फैजेआम के बच्चों को बुक पैन और आईकार्ड से किया सम्मानित

मदरसा फैजेआम के बच्चों को बुक पैन और आईकार्ड से किया सम्मानित

अकोला न्यूज नेटवर्क अब्दुल साकिब प्रतिनिधी हिवरखेड दिनांक ०३ ऑगस्ट २०२३ :- हज़रत टीपू सुल्तान एक योद्धा युवा मंच ऑल इंडिया की पहेल दिनांक 30 जुलाई को हजरत टीपू सुल्तान एक योद्धा युवा मंच ऑल इंडिया की तरफ से हिवरखेड के स्थानीय इंदिरा नगर परिसर में मदरसा हयाउलसुनना के निगरानी में चलराहे मदरसा फैजएआम के बच्चों को आईकार्ड व बुक पेन देकर सम्मानित किया गया मदरसा फैजएआम में कुल 90 बच्चे बच्चीया तालीम हासिल करते हे बच्चों में शिक्षण को लेकर जागरूकता फेले इस उद्देश्य को लेकर हज़रत टीपू सुलतान एक योद्धा युवा मंच ने मदरसा फैजएआम के

सभी बच्चों को बुक पैन और आईकार्ड देकर सम्मानित किया बच्चों में इसको लेकर बड़ी उत्सुकता व खुशी दिखाई दी मदरसे के बच्चों को इस तरह से सम्मानित करने को लेकर परिसर के लोगों ने हजरत टीपू सुल्तान एक योद्धा युवा मंच की बड़ी सराहना की कार्यकर्म के समय हज़रत टीपू सुल्तान एक योद्धा युवा मंच ऑल इंडिया के सभी सदस्य व पदाधिकारी और मदरसा फैजएआम कमेटी गांवकरी बड़ी संख्या में उपस्थित थे..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
WhatsApp