अकोला न्यूज नेटवर्क दिनांक ०१ फेब्रुवारी २०२४ :- (अकोला) अकोट फैल के पूरपीडित कॉलोनी निवासी तथा युवा सामाजिक कार्यकर्ता उस्मान शाह लुकमान शाह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वंचित बहुजन आघाड़ी के सर्वेसर्वा एड प्रकाश आंबेडकर के निवास स्थान पर मुलाकात के लिए पहुंचे। जहां पर एड आंबेडकर ने युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान एड प्रकाश आंबेडकर के हाथों सामाजिक युवा कार्यकर्ता उस्मान शाह का सत्कार किया। इसके अलावा वहां पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं का सत्कार किया गया। बता दें आगामी लोकसभा, विधानसभा तथा मनपा के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।
अकोला जिले में वंचित बहुजन आघाड़ी का काफी दबदबा है। इस पार्टी के सर्वेसर्वा एड प्रकाश आंबेडकर अकोला आए हुए थे। इसी दौरान वे अकोट फैल के पूरपीडित कॉलोनी तथा प्रभाग क्रमांक 2 के युवा सामाजिक कार्यकर्ता उस्मान शाह लुकमान शाह अपने सहयोगी अंसार शाह लुकमान शाह, निसार शाह लुकमान शाह, गौहर शाह कादर शाह, चोहट्टा बाजार पंचायत समिति सदस्य मुश्ताक शाह, लड्डू शाह पंचायत समिति सदस्य चोहट्टा बाजार बशीर शेख, नासीर खान, शब्बीर खन, शमदाद शाह, शेख मेहबूब, सलीम शाह, शेख फरान, शेख रईस, मयुर वाकोडे, सुमीत धाडसे, विनोद तेलंग, गणेश सावले, सूरज तायडे अंकुश खंडेराव के अलावा सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के साथ वंचित बहुजन आघाड़ी प्रमुख एड प्रकाश आंबेडकर के निवास स्थान पर मिलने पहुंचे थे। जहां पर एड आंबेडकर से मुलाकात के बाद युवा सामाजिक कार्यकर्ता उस्मान शाह ने आगामी मनपा चुनाव को लेकर एड आंबेडकर के साथ चर्चा की। वहीं एड आंबेकर का पूरपीडित कॉलोनी में भव्य सत्कार कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। जिस पर एड आंबेडकर ने आगामी दिनों में जल्द ही मुलाकात करने का आश्वासन युवा कार्यकर्ता उस्मान शाह को दिया। बता दें कि उस्मान आगामी मनपा के चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी से प्रभाग क्रमांक 2 से चुनाव लड़ने के इच्छुक है। उनके साथ सैकड़ों युवा कार्यकर्ता कंधे से कंधा लगाकर चुनाव में विजयी होने के लिए हरसंभव प्रयास करने में जुट गए है।